रुद्रपुर। ठेका मजदूरों को सदस्यता देने के कारण हरियाणा की बेलसोनिका यूनियन का पंजीकरण रद्द करने को लेकर जारी किए नोटिस के खिलाफ ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने हरियाणा श्रम विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। मंगलवार को श्रम भवन कार्यालय में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार पुरोहित के माध्यम से ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने हरियाणा के श्रम मंत्री को ज्ञापन भेजा। पदाधिकारियों ने मांग की कि ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार हरियाणा की बेलसोनिका यूनियन आईएमटी मानेसर गुरुग्राम का पंजीकरण रद्द करने के गैर कानूनी नोटिस को निरस्त किया जाए। कहा कि स्थायी काम का स्थायी रोजगार दिया जाए, सामान काम का सामान वेतन दिया जाए। वहां श्रमिक संयुक्त मोर्चा के दिनेश तिवारी, इंकलाबी मजदूर केंद्र के दिनेश चंद्र, मजदूर सहयोग केंद्र के मुकुल, मजदूर अधिकार संघर्ष के कैलाश भट्ट, ऑटो लाइन इंप्लाइज के मदन सिंह, क्रांतिकारी लोक अधिकारी के मदन पांडे आदि थे। संवाद
हरियाणा श्रम विभाग के खिलाफ ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन
RELATED ARTICLES