Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डएसडीएम साह ने खमारी में चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्याएं

एसडीएम साह ने खमारी में चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्याएं

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर मंगलवार को उपजिलाधिकारी राहुल साह ने खमारी ग्रामसभा में चौपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनीं। चौपाल में ग्रामीणों की अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही हल कराया गया। चौपाल में राजस्व, उद्यान, लोनिवि, सिंचाई, ऊर्जा निगम व जल संस्थान समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने गांव में पेयजल किल्लत की समस्या उठाई। उपजिलाधिकारी ने सहायक अभियंता को जल्द से जल्द पेयजल व्यवस्था ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के पट्टी पटवारी को विरासतन संबंधी आवेदनों को हफ्ते भर में निस्तारित कराने को कहा। बाद में एसडीएम साह और भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने गांव के क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों और परिसंपत्तियों का भी मुआयना किया। दोनों ने कुलेटी मोटर मार्ग में हो रहे भू-धंसाव को रोकने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। चौपाल में भीमताल के खंड शिक्षा अधिकारी मान सिंह, सहायक समाज कल्याण अधिकारी पूनम, राजस्व उपनिरीक्षक प्रेम गोस्वामी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments