किच्छा। वसुंधरा कॉलोनी लालपुर निवासी एक अध्यापक ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी से रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। लालपुर की वसुंधरा सुपरसिटी कॉलोनी निवासी हिरेंद्र रौतेला ने प्रथम अपर सिविल जज को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि वह महाराजपुर के स्कूल में अध्यापक है। आरोप लगाया कि उसकी कॉलोनी में ही रहने वाले राबिन मुंजाल ने माह 2021 में इम्तेयाज अहमद से मिलवाया। उन्होंने कहा कि इम्तेयाज अहमद का दोस्त मोहम्मद सद्दाम अंसारी उर्फ जैन भाई तेल का कार्य करता है। अगर आप उसके व्यापार में पैसे लगा दो तो छह माह में दोगुने होकर वापिस मिल जाएंगे। मोहम्मद सद्दाम अंसारी उर्फ जैन भाई से बात कराई। इन लोगों के षड्यंत्र में फंस गया और मार्च 2021 को मोहम्मद सद्दाम अंसारी उर्फ जैन भाई के आईसीआईसीआई बैंक खाते में पंद्रह लाख रुपये जमा करा दिए। छह माह बीत जाने के बाद इन लोगों से पैसे और उसका लाभ मांगा तो टालमटोल करने लगे। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।