जसपुर। एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बालक की मौत के मामले में ग्रामीणों ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में आए ग्रामीणों ने कोतवाल पीएस दानू को बताया कि संन्यासियोंवाला गांव निवासी मो. जुनैद (10) कक्षा तीन का छात्र था। वह गांव के स्कूल में ही पढ़ता था। घर के पास खेलते समय 25 जनवरी को उसकी मृत्यु हुई थी। उसकाशव मैदान में मिला था।
जुनैद के पिता रियासत हुसैन ने बच्चे की हत्या का शक जताया। बताया कि घटना से कुछ समय पहले ही जुनैद स्कूल से घर लौटा था। वह खेलने के लिए मैदान में गया था। विधायक चौहान ने पुलिस से घटना की गहनता से जांच कर न्यायोचित कार्रवाई करने के लिए कहा। कोतवाल दानू ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं आया है। इसलिए विसरा जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहां नजाकत हुसैन, मो. अमजद, सर्वेश चौहान, ब्रह्मानंद लाहोरी, हिमांशु नंबरदार आदि रहे।
ग्रामीणों ने जसपुर के कोतवाल से मिलकर की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग
RELATED ARTICLES