काशीपुर। नगर निगम प्रशासन एक अनोखी पहल करते हुए निगम परिसर स्थित कारगिल शहीद वाटिका का चंडीगढ़ के रॉक गार्डन की तर्ज पर सौंदर्यीकरण करा रहा है। इस वाटिका को स्वच्छता अभियान और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नीति के अंतर्गत सजाया संवारा जा रहा है। तत्कालीन पालिकाध्यक्ष स्व. मुकेश मेहरोत्रा ने अपने कार्यकाल के दौरान नगर पालिका प्रांगण में कारगिल शहीद वाटिका का निर्माण कराया था। देखरेख के अभाव में वाटिका को नशेड़ियों और अराजक तत्वों ने अपना अड्डा बना लिया था। इस कारण इसे हर वक्त बंद रखा जाने लगा था। मेयर ऊषा चौधरी ने बताया कि उनके कार्यकाल में वाटिका का सौंदर्यीकरण का प्रयास किया जाने लगा। बीते लगभग दो वर्षों में वाटिका का धीरे-धीरे स्वरूप बदलने लगा और यहां नशेड़ियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के लिए पीआरडी जवानों की ड्यूटी लगाई जाने लगी। 15 अगस्त 2022 को कारगिल शहीद वाटिका में एक दीवार पर कारगिल युद्ध जीतने के बाद राष्ट्रीय ध्वज लहराते सैनिकों की उभरी हुई पेंटिंग लगवाई गई थी। वाटिका को स्वच्छता अभियान और ठोस अवशिष्ट प्रबंधन नीति के अंतर्गत सजाया-संवारा जा रहा है।
नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि अब इस वाटिका को कुछ-कुछ चंडीगढ़ के रॉक गार्डन की तर्ज पर पुराने कबाड़ से इस पार्क का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। योजना के अंतर्गत इस पार्क को पुरानी प्लास्टिक और कांच की बोतलों, पुराने टायर आदि से नये रंग-बिरंगे ढंग से संवारा जा रहा है। सौंदर्यीकरण में लगाई जा रही खाली बोतलों में प्रतिबंधित पॉलीथिन को पहले भरा जा रहा है और उन पर पेंट करने के बाद उन्हें पार्क में लगाया जा रहा है। दूसरी ओर स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2023 के प्रति नागरिकों को सजग करने के उद्देश्य से खाली कांच व प्लास्टिक की बोतलों और प्रतिबंधित पॉलीथिन को इसमें प्रयोग किया जा रहा है। पार्क प्रभारी भगवान दास यादव ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर यह पार्क अब आमजन के लिए खुला रहा करेगा।
आमजन अपने गार्डन को संवारने के लिए ले सकेंगे सीख
मेयर ऊषा चौधरी ने कहा कि इस पहल से नगरवासी भी सीख ले सकेंगे। अपने घर के गार्डन या किचन गार्ड में इस तरह खाली प्लास्टिकए कांच की बोतलों और प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग कर सजा सकेंगे। इससे काफी हद तक ठोस अपशिष्ट का निस्तारण हो सकेगा।
चंडीगढ़ के रॉक गार्डन की तर्ज पर कारगिल शहीद वाटिका का हो रहा सौंदर्यीकरण
RELATED ARTICLES