Thursday, January 22, 2026
Homeउत्तराखण्डप्रत्येक कर्मचारी की ACR होगी ऑनलाइन, मुख्य सचिव ने दिए अधिकारियों को...

प्रत्येक कर्मचारी की ACR होगी ऑनलाइन, मुख्य सचिव ने दिए अधिकारियों को निर्देश

उत्तराखंड के कर्मचारियों व अधिकारियों की एसीआर अब ऑनलाइन होगी। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।सचिवालय में आयोजित शासन और विभागीय अधिकारियों की बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) उपलब्ध न होने के कारण कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं हो रही है। अच्छा कार्य कर रहे कर्मचारी भी एसीआर उपलब्ध न होने या अन्य किसी कारण से पदोन्नति से वंचित रह जाते हैं।
इस कारण कर्मचारियों का नाराज होना स्वाभाविक है। इससे कार्य क्षमता भी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि एसीआर प्रक्रिया को ऑनलाइन कर इस समस्या से बचा जा सकता है। मुख्य सचिव ने कहा कि इस वर्ष की एसीआर ऑनलाइन ही की जाए। साथ ही पुरानी एसीआर को स्कैन कर अपलोड किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सचिव शैलेश बगोली व रविनाथ रमन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments