बागेश्वर। शेयर बाजार में अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट से बैंक ग्राहकों और एलआईसी के पॉलिसी धारकों को हो रहे नुकसान पर कांग्रेसियों ने रोष जताया। इससे आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने एसबीआई, एलआईसी कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य प्रदीप टम्टा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अदाणी समूह में एलआईसी पॉलिसीधारकों का उनतालीस हजार करोड़ रुपये का जबरन निवेश कराया जिससे तैंतीस हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
अदाणी समूह पर सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों का भी अस्सी हजार करोड़ रुपये बकाया है। कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित में सार्वजनिक क्षेत्र की संपत्तियों के निवेश का पुरजोर विरोध कर केंद्र सरकार की इस जनविरोधी नीति की भी निंदा करती है। जिलाध्यक्ष डसीला ने कहा कि देश को हो रहे नुकसान से बचाने के लिए कांग्रेस सरकार की नीतियों का विरोध करती रहेगी। इस दौरान पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, राजेंद्र टंगड़िया, रंजीत दास, दीपक गढ़िया, सुनीता टम्टा, कुंदन गिरी आदि मौजूद रहे।
एसबीआई कर्मियों और कांग्रेसियों में हुई बहस
बागेश्वर। एसबीआई परिसर में प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान कांग्रेसियों और एसबीआई कर्मियों में बहस हो गई। बताया जा रहा है कि बैंक परिसर में नारेबाजी पर एसबीआई के अधिकारियों ने नाराजगी जताई। इस पर कांग्रेसियों की उनके साथ तीखी बहस हो गई। हालांकि कुछ देर बाद मामला शांत हो गया।