Wednesday, November 20, 2024
Homeउत्तराखण्डमुख्य कृषि अधिकारी के वाहन चालक ने ही की थी गोलीबारी

मुख्य कृषि अधिकारी के वाहन चालक ने ही की थी गोलीबारी

बागेश्वर। पुलिस ने मुख्य कृषि अधिकारी (सीएओ) के आवास पर गोलीबारी करने वाला उनका सरकारी वाहन चालक निकला। वह अवकाश के दिन काम पर बुलाने से खफा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गोलीबारी में प्रयुक्त तमंचा और एक खोखा बरामद किया है। आरोपी उपनल संविदा पर चालक के पद पर तैनात था। घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। सीएओ एसएस वर्मा नगर के चौरासी क्षेत्र में किराए पर रहते हैं। वह एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड लखनऊ मूलवासी हैं। उनके आवास पर चार फरवरी की रात गोलीबारी हुई थी। सीएओ ने कोतवाली में तहरीर देकर जान से मारने की नीयत से दो गोलियां चलाने का आरोप लगाया था।
सीएओ ने गोलीकांड में सरकारी वाहन के चालक उमेद सिंह कनवाल उर्फ उमेश (39) निवासी ढूंगा पाटली पोस्ट मालता (बागेश्वर) पर शक जताया था। तहरीर के आधार पर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307/504 के तहत केस दर्ज किया गया। एसपी हिमांशु वर्मा ने सोमवार को मामले का खुलासा कर बताया कि आरोपी को रविवार को ही समण मंदिर के पास मेहनरबुंगा से गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके पास से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और खोखा बरामद किया गया।पुलिस के अनुसार आरोपी रविवार और अवकाश के दिन भी ड्यूटी पर बुलाने से सीएओ से खफा था। आरोपी ने यह बात पुलिस के सामने कबूली। विवेचक कोतवाली के एसएसआई प्रह्लाद सिंह के अनुसार आरोपी ने गोलीबारी की घटना से पहले फोन पर सीएओ को धमकी दी थी। आरोपी ने तैश में आकर फायर झोंक दिए। पुलिस के अनुसार आरोपी तनाव में था।
आरोपी के खिलाफ पहले भी दो केस दर्ज हुए थे
बागेश्वर। एसपी वर्मा ने बताया कि आरोपी उमेद सिंह कनवाल के खिलाफ पूर्व में बागेश्वर कोतवाली में धारा 323, 54, 506 और धारा 307, 323, 504, 506 में दो केस दर्ज हुए थे। इन दोनों मामलों में वह अदालत से बरी हो गया था। एसपी के अनुसार पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी पिछलेे चार-पांच साल से अपने पास तमंचा रखता था। उसने अपने पास तमंचा होने की बात कबूली है।
संविदा समाप्त करने के लिए निदेशक को लिखा पत्र
बागेश्वर। आरोपी सरकारी वाहन चालक वर्ष 2008 से उपनल संविदा पर तैनात था। सीएओ एसएस वर्मा ने उपनल के निदेशक हल्द्वानी को आरोप पत्र भेज संविदा समाप्त करने की संस्तुति की है। सीएओ वर्मा ने बताया कि आरोपी संविदा पर तैनाती के बाद से ही अनुशासनहीन रहा है। इसके लिए वह कई बार लिखित माफी मांग चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments