Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डवेलेंटाइन वीक के अगाज के साथ महक उठा फूलों का बाजार, आज...

वेलेंटाइन वीक के अगाज के साथ महक उठा फूलों का बाजार, आज प्रपोज डे प्यार का इजहार

वेलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से हो चुकी है। मंगलवार को गुलाब के फूल की जमकर खरीदारी हुई। इससे व्यापारियों के चेहरे चमक उठे। यह पूरा हफ्ता प्रेमी जोड़ों के नाम रहता है। ऐसे में उपहारों के लेने-देने का दौर भी खूब चलता है। इसे देखते हुए व्यापारियों को भी अच्छी खासी बिक्री की उम्मीद है।इससे पिछले तीन साल से कोरोना काल की वजह से फीका पड़ा फूलों का व्यापार एक बार फिर से महक उठा है। यही वजह है कि फूलों की कीमत भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। 20 रुपये में बिकने वाला सामान्य गुलाब 50 रुपये में मिल रहा है। शहर के फूल विक्रेताओं के मुताबिक रोज डे पर गुलाब के फूलों की खपत पांच गुना तक बढ़ जाती है। यहां पर दिल्ली, पुणे से फूल आते हैं।विक्रेताओं ने इस बार पर्याप्त मात्रा में फूल मंगाए हैं। सामान्य दिनों में प्रतिदिन फूलों का व्यापार दो से पांच हजार तक रहता है। जबकि वेलेंटाइन वीक पर यह व्यापार 10 से 15 हजार तक पहुंच जाता है। नेहरू कॉलोनी में फूलों का व्यापार कर रहे तेजपाल सिंह का कहना है कि दिसंबर का आखिरी हफ्ता शुरू होते ही क्रिसमस, नया साल और शादियों पर फूलों की मांग बढ़ जाती है। पिछले तीन साल से इसी बीच कोविड संक्रमण बढ़ जाता था और फूलों की मांग कम हो जाती थी। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं हुआ।
सुभाष रोड पर फूलों की दुकान पर काम कर रहीं अलका ने बताया कि रोज डे पर एक फूल की कीमत 50 रुपये तक है। इसके अलावा लाल गुलाब से बने फूलों के बुके की कीमत 300 से 1200 रुपये तक है। फूलों और बुके के लिए अब ऑनलाइन ऑर्डर भी आ रहे हैं। पलटन बाजार के फूल व्यापारी क्षेत्रपाल बताते हैं कि प्यार का इजहार करने के लिए लाल रंग के गुलाब की मांग ज्यादा है। लेकिन, कुछ युवा पीले या अन्य रंग के गुलाब का भी ले रहे हैं। लोगों की डिमांड के आधार पर दूसरे रंग के गुलाब का भी स्टॉक रखा गया है। रोज डे के बाद अगला दिन यानी आज प्रपोज डे के नाम से जाना जाता है। इस दिन प्रेेमी और प्रेमिका एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। प्रेमी जोड़े को इस दिन का इंतजार बहुत बेसब्री से रहता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments