अल्मोड़ा। यूकेपीएससी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच व देहरादून में युवाओं के साथ ही अभद्रता के खिलाफ युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। समर्थन में पहुंचे विधायक मनोज तिवारी ने कहा प्रदेश में युवाओं के हितों की पूरी तरह अनदेखी की है। हर रोज सामने आ रहे भर्ती घोटालों ने युवाओं का मनोबल तोड़ने का काम किया है। कई युवा बेरोजगार होकर सड़कों पर आ गए हैं। बावजूद इसके युवाओं के साथ धोखा करने वाले भर्ती घोटालों के आरोपियों को सरकार सजा दिलाने में नाकाम साबित हो रही है। बृहस्पतिवार को चौघानटपाटा में प्रदर्शन करते हुए युवाओं ने कहा प्रदेश में हर भर्ती में घोटाले सामने आ रहे हैं। ऐसे में उनकी रोजगार मिलने की उम्मीद टूट रही है। सरकार से लंबे समय से प्रदेश का हर युवा इन घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। बावजूद इसके सरकार चुप है। युवाओं के समर्थन में पहुंचे विधायक मनोज तिवारी ने कहा डबल इंजन सरकार में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है। उत्तराखंड बनने के बाद युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद थी।
आए दिन हो रहे भर्ती घोटालों से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बंद हो गए हैं। नकल माफियाओं का वर्चस्व बढ़ गया है। लेकिन इन भर्ती घोटाले के दोषी हाकम सिंह जैसे लोग सरकार की कमजोर पैरवी के चलते बेल पर छूट रहे हैं। इससे साफ है कि सरकार दोषियों को सजा दिलाना नहीं चाहती। कहा अगर सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है तो उसे इन सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच करनी चाहिए। वहीं युवाओं ने कहा भर्ती घोटालों के खिलाफ देहरादून में आंदोलन कर रहे युवाओं के साथ अभद्रता की गई, जिसका वे विरोध करते हैं। इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा यदि भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच नहीं हुई तो वे चुप नहीं बैठेंगे। इस मौके पर मनोज, गंगा, पियूष, राजू, नंदन, दिव्या, अजय जोशी, प्रिया पवार, गंगा नेगी, योगेश दानू, गीता कांडपाल, हरीश बिष्ट, गजेंद्र कनवाल, कमलेश भंडारी, पवन दानू, धर्म निरपेक्ष मंच के संयोजक विनय किरौला,आप पार्टी के अखिलेश टम्टा सहित कई लोग शामिल रहे।
भूख हड़ताल पर बैठे विनोद
अल्मोड़ा। भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग पर नगर के युवा विनोद चंद्र तिवारी ने भूख हड़ताल शुरू की। उन्होंने कहा प्रदेश में हुए भर्ती घोटालों से यहां का हर बेरोजगार युवा हताश व निराश है। बावजूद इसके सरकार इस पूरे मामले में चुप है। कहा जब तक भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच के आदेश जारी नहीं होते वे हड़ताल जारी रखेंगे।
कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रांतीय सचिव जोशी ने सरकार किए हमले
अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रांतीय सचिव त्रिलोचन जोशी ने कहा प्रतिभाशाली युवा अपने जीवन यापन के लिए आउटसोर्स के माध्यम से रोजगार में लगे हैं। अब सरकार उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा रही है। उपनल और पीआरडी सहित अन्य आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से रोजगार से जुड़े 121 कर्मियों की सेवायें समाप्त करना प्रदेश सरकार की युवाविरोधी मानसिकता को दर्शाता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग पर युवाओं ने किया प्रदर्शन
RELATED ARTICLES