खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो दिनी भ्रमण के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को लोहियाहेड में अस्थायी हेलीपैड का लोकार्पण किया। इनकी लागत करीब 14,66,000 रुपये बताई गई। इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने अपने आवास पर जनसमस्याएं भी सुनीं। इस दौरान शारदा सागर डैम के ऊपरी हिस्से में बसे एवं बग्घा चौवन के ग्रामीणों ने मालिकाना हक समेत सभी मूलभूत सुविधाएं दिलाने की मांग की। इनके समाधान के लिए सीएम धामी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र चंद, रमेश जोशी रामू, किशन सिंह किन्ना ने सड़कें सुधारने और लावारिस पशुओं के लिए बड़ी गोशाला बनाने की मांग की। सीएम धामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया। सीएम धामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि खटीमा के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। वहां किशन सिंह बिष्ट, भुवन भट्ट, संतोष वाल्मीकि, रामायन प्रसाद, हृदयानंद, हरेंदर सहित बग्घा चौवन, टनकपुर, चंपावत के फरियादी आए थे। हेलीपैड का लोकार्पण करने के बाद सीएम धामी इसी हेलीपैड से देहरादून के लिए रवाना हुए। वहां डीएम युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट, तहसीलदार शुभांगिनी आदि थे।
अस्थायी हेलीपैड साबित होगा मील का पत्थर
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में बनाए गए अस्थायी हेलीपैड क्षेत्र में आपदा के दौरान मील का पत्थर साबित होगा। यह हेलीपैड लोहियाहेड स्थित केनाल की भूमि पर 50 गुणा 60 मीटर जमीन पर बना है। इसका इस्तेमाल सीएम धामी समेत सभी वीआईपी करेंगे। लाेनिवि खंड के ईई एमसी पलड़िया ने बताया कि हेलीपैड शारदा नहर के पास होने से यहां जलभराव नहीं होगा। यहां पर वायुसेना का एमआई हेलिकॉप्टर भी उतर सकता है। धूल आदि से बचाव के लिए भविष्य में बजट मिलने पर प्लेटफार्म, रास्ता, सेफ हाउस भी बनाया जाएगा। नगर में जाम से बचने के लिए अस्थायी हेलीपैड को लाभदायक माना जा रहा है।
आपदा राहत के लिए प्रवासी दीपक ने दिए तीन लाख रुपये
खटीमा। इंग्लैंड में रह रहे पचौरिया (चकरपुर) निवासी दीपक सिंह ने आपदा राहत के लिए साढ़े तीन लाख रुपये दिए हैं। दीपक की ओर से उनके पिता देव सिंह धामी ने सीएम धामी को यह चेक सौंपा। इस राशि का इस्तेमाल जोशीमठ में आपदा से बचाव में खर्च करने की अपेक्षा की। वहां प्रदीप सिंह धामी, नवीन बोरा, जीवन सिंह धामी, गंभीर सिंह धामी आदि थे।
आप अनमोल जी हमारे लिए अनमोल : धामी
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार शाम हंसी ठिठोली की। कहा कि आप अनमोल जी हमारे लिए अनमोल हैं, जो दे देंगे वह ठीक है। उन्होंने अनमोल से गजक और चिरंजी लाल से मूंगफली खरीदी और ठेले के पास खड़े होकर खाई। वहां रमेश जोशी, दिनेश मंगला, सतीश गोयल, डॉ. आनंद मोहन रतूड़ी आदि थे।
सीएम धामी ने शुभम-रूपाली को दी वैवाहिक जीवन की बधाई
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु अग्रवाल को उनके भतीजे शुभम एवं दुल्हन रूपाली को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की। वहां उमाकांत, पुष्पा अग्रवाल, विष्ण, शशि अग्रवाल, महेश सिंघल, मंजू सिंघल, भोजराज सिंघल, मधु सिंघल, जगदीश गोयल, दिनेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, संत लाल गोयल, पप्पू गोयल, महेंद्र गोयल आदि थे।
मंडी चेयरमैन के चचेरे भाई के निधन पर सांत्वना दी
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परिहार वाली गली निवासी मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत के घर पहुंचे और चचेरे भाई तारू खड़ायत के निधन पर शोक जताया।
सीएम धामी ने किया अस्थायी हेलीपैड का लोकार्पण
RELATED ARTICLES