Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डजीएसटी का बिल लाओ इनाम पाओ में 1500 पुरस्कारों का आज होगा...

जीएसटी का बिल लाओ इनाम पाओ में 1500 पुरस्कारों का आज होगा वितरण

रुद्रपुर। राज्यकर विभाग की बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत शुक्रवार को प्रदेश में 1500 लकी ड्राॅ विजेताओं को इनाम दिया जाएगा। इसमें स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच और इयर पॉड का वितरण होगा। उपभोक्ताओं को खरीदारी करते समय व्यापारी से जीएसटी बिल लिए जाने के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिल लाओ इनाम पाओ योजना की शुरुआत की गई। इसमें उपभोक्ताओं को खरीदारी के बाद जीएसटी बिल प्राप्त कर व्यक्तिगत जानकारी के साथ एप पर अपलोड करना था। एप में अपलोड करने के बाद सभी बिलों पर लक्की ड्राॅ के माध्यम से विजेताओं को चुना गया। इसके तहत देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी और अन्य संभागों में कुल 1500 पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। राज्यकर के उपायुक्त निशिकांत सिंह ने बताया कि रुद्रपुर संभाग के अंतर्गत कुल 123 लक्की ड्राॅ चुने गए हैं। इन्हें शुक्रवार को राज्यकर भवन कार्यालय में उपभोक्ताओं को वितरित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments