बागेश्वर। समायोजन की मांग को लेकर शिक्षा प्रेरकों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। डीएम को दिए ज्ञापन में सरकारी विभागों में समायोजित करने की मांग की। शिक्षा प्रेरक संगठन की ब्लॉक इकाई ने नगर में समायोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि 18 फरवरी 2010 को वार्षिक अनुबंध के तौर पर शिक्षा प्रेरकों की तैनाती की गई थी। अनुबंध में तय था कि यदि मध्यावधि में प्रेरक, सह प्रेरक का कार्य छोड़ेंगे तो उनके प्रशिक्षण पर हुआ व्यय वापस किया जाएगा। प्रेरकों को केंद्र सरकार की ओर से दो हजार और राज्य सरकार की ओर से एक हजार रुपये कुल तीन हजार रुपये मानदेय दिया जाता था। वर्ष 2017 में शिक्षा प्रेरकों को हटा दिया गया। तब से वह लोग बेरोजगार हैं। कहा कि प्रेरकों के महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए सरकारी महकमों में समायोजित किया जाए। प्रदर्शन में संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष महेश चंद्र मिश्रा, बलवंत सिंह रावत, गोविंद बल्लभ कांडपाल, रीमा देवी, गणेश कुमार, राधिका देवी आदि मौजूद थे।
समायोजन की मांग को लेकर शिक्षा प्रेरकों ने किया प्रदर्शन
RELATED ARTICLES