हल्द्वानी। स्टेडियम में दो दिवसीय राज्य स्तरीय हॉकी बालिका ओपन प्रतियोगिता हल्द्वानी ने जीत ली। फाइनल मुकाबले में देहरादून को 5-2 से हराया। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की सात टीमों ने प्रतिभाग किया। हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच हुए सेमीफाइन मुकाबले में देहरादून ने 4-1 से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में देहरादून का मुकाबला हल्द्वानी से हुआ। हल्द्वानी से श्वेता और त्रिवेणी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय धावक जगत सिंह नेगी ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी राशिका सिद्दीकी, किशोर बाफिला, जुबेर अहमद, जानकी कार्की, त्रिलोक जीना, भरत कार्की, उदय उप्रेती, मोनू गंगवार समेत खेल प्रेमी मौजूद रहे। रेफरी भानु प्रकाश अग्रवाल, महेश्वर नेगी, विकास पंत, तेजेंद्र रावत, गोविंद लटवाल रहे।
राज्य स्तरीय ओपन बालिका हॉकी प्रतियोगिता में हल्द्वानी का कब्जा
RELATED ARTICLES