हल्द्वानी। तेलंगाना की एक फूड कंपनी ने कुसुमखेड़ा निवासी व्यापारी को 11 लाख रुपये की चपत लगा दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कुसुमखेड़ा में शिवशक्ति एंटरप्राइजेज के संचालक शुभम वर्मा ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2020 में तेलंगाना स्थित एम/एस एसएसएस फूड्स कंपनी ने कारोबार का लिए उनसे संपर्क किया था। वर्ष 2021 में प्रवीण कुमार नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें हल्द्वानी के सुपर स्टॉकिस्ट के पद पर नियुक्त किया। अगस्त 2022 में कंपनी ने कारोबार बंद कर दिया। कंपनी के पास उनका 7.16 लाख का भुगतान और 2.70 लाख का माल शेष रह गया। कंपनी के कहने पर उन्होंने 2.70 लाख रुपये का माल भी वापस कर दिया, लेकिन आज तक उन्हें सभी मद जोड़कर 11.01 लाख रुपये नहीं लौटाए।
तेलंगाना की कंपनी ने लगाई 11 लाख की चपत
RELATED ARTICLES