Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डपब्लिक प्लेस पर ऐसी हरकत ने लोगों को किया शर्म से पानी-पानी,...

पब्लिक प्लेस पर ऐसी हरकत ने लोगों को किया शर्म से पानी-पानी, दो महिला समेत पांच को पहुंचाया जेल

सार्वजनिक स्थान पर कार के अंदर अश्लील हरकत कर रहे पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली लाकर पूछताछ के बाद सभी का चालान और कार को सीज कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार की रात गैस प्लांट चौकी क्षेत्र में सलेमपुर चौक के पास एक कार के अंदर महिला और पुरुष अश्लीलता कर रहे थे।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने महिला सहित पांच आरोपियों को पकड़ लिया। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी मुस्तफा निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर, जब्बार अली निवासी कस्बा व थाना तुबनगंज जिला कुच्छ बंगाल हाल पता सलेमपुर, असगर अली निवासी ग्राम दिवोपार थाना तुबनगंज बंगाल हाल पता सलेमपुर और ज्वालापुर अहबाबनगर एवं ग्राम जाटीयान थाना कोतवाली बिजनौर हाल पता झंडा चौक कनखल को गिरफ्तार किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments