Friday, November 29, 2024
Homeउत्तराखण्डरिखाड़ी के लोगों को अब बरसात में नहीं उठानी पड़ेगी दिक्कत

रिखाड़ी के लोगों को अब बरसात में नहीं उठानी पड़ेगी दिक्कत

बागेश्वर। कपकोट के रिखाड़ी गांव के लोगों को अब बरसात के सीजन में आवागमन में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। रिखाड़ी गधेरे में लोनिवि ने पक्का आरसीसी पुल बना दिया है। पुल न होने से रिखाड़ी सड़क पर बरसात में वाहनों का आवागमन बाधित रहता था। रिखाड़ी के लिए सरकार ने पांच साल पहले सड़क का निर्माण कर दिया था, लेकिन रिखाड़ी गांव के पास बहने वाले गधेरे में पुल न बनने से बरसात में वाहनों का आवागमन नहीं हो पाता था। बरसात के सीजन को छोड़कर अन्य दिनों गधेरे से काटी गई सड़क से वाहनों की आवाजाही होती थी।
रिखाड़ी गधेरे में 15 मीटर स्पान का आरसीसी पुल बनने की प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। शनिवार को पुल पर लिंटर पड़ गया है। पुल का ढोला खुलने के बाद अगले 15-20 दिनों में पुल से वाहनों की आवाजाही होने लगेगी। इससे रिखाड़ी की करीब 500 की आबादी को लाभ मिलेगा। रिखाड़ी के लोग लंबे समय से गधेरे में पक्के पुल के निर्माण की मांग कर रहे थे। पिछले साल जिला प्रशासन ने जिला योजना से पुल मंजूर किया था। पुल बनने से बरसात में वाहनों की आवाजाही में व्यवधान नहीं आएगा। यानि कि अब बरसात में रिखाड़ी गांव तक वाहन पहुंचेंगे। पहले बरसात में गधेरा वाहनों की राह रोक लेता था।
कोट
रिखाड़ी गधेरे में बन रहे 15 मीटर स्पान के आरसीसी पुल पर शनिवार को लिंटर पड गया है। 20 दिन बाद रिखाड़ी पुल पर वाहनों की आवाजाही होने लगेगी। – भुवन जोशी एई लोनिवि बागेश्वर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments