लोहाघाट (चंपावत)। पुरानी पेंशन बहाली के राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) ने नई पेंशन को कर्मचारियों के भविष्य पर खतरा बता इसके खिलाफ हुंकार भरी है। बीआरसी परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष गोविंद मेहता ने 26 फरवरी को हल्द्वानी में प्रस्तावित प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया। एनएमओपीएस के जिला मंत्री प्रकाश तड़ागी ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है लेकिन उन्हें इस अधिकार से वंचित किया जा रहा है। नई पेंशन योजना शिक्षक-कर्मियों के भविष्य से खिलवाड़ है। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी ने कहा कि सरकार कर्मियों के एनपीएस में जमा रकम को शेयर बाजार में लगा कर्मियों के भविष्य को दांव पर लगा रही है। ब्लॉक संयोजक नरेश जोशी ने संचालन किया।
फार्मासिस्ट संघ के जिला मंत्री डॉ. सतीश पांडेय, नलकूप सिंचाई खंड के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष नीलम उप्रेती, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश फर्त्याल, पूर्व अध्यक्ष कुंवर प्रथोली, प्रकाश सिंह बोहरा, सुनील पांडेय, नगेंद्र जोशी, शंकर सिंह अधिकारी, संजय कुमार, प्रदीप ढेक, सामश्रवा आर्य, रोशन विश्वकर्मा, प्रेम टम्टा आदि ने विचार रखे।
एनएमओपीएस के ब्लॉक अध्यक्ष बने नरेश
लोहाघाट (चंपावत)। एनएमओपीएस की लोहाघाट ब्लॉक कार्यकारिणी गठित की गई जिसके लिए शिक्षक नरेश जोशी अध्यक्ष, फार्मासिस्ट प्रेम राम टम्टा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शिक्षक नवीन चंद्र पांडेय मंत्री बनाए गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन के लिए कर्मियों की आवाज को बुलंद करने की बात कही है।
पुरानी पेंशन के लिए कर्मियों ने भरी हुंकार
RELATED ARTICLES