Wednesday, December 25, 2024
Homeउत्तराखण्डपुलवामा में आतंकी हमले के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

पुलवामा में आतंकी हमले के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

हल्द्वानी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को डीके पार्क में पुष्पांजलि अर्पित की गई। मंगलवार को एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष योगेंद्र कुमार साहू ने कहा कि सभी भारतीयों को अपनी सेना के त्याग, तपस्या, अदम्य साहस, पराक्रम बलिदान के प्रति सच्ची निष्ठा आस्था रखनी चाहिए। कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, पीयूष शर्मा, रितिक साहू ने भी विचार रखे। श्रद्धांजलि देने वालों में संस्था संरक्षक हरीश चंद्र पांडेय, सचिव नंद किशोर आर्या, हेमंत कुमार साहू, पूजा लटवाल, महेश साहू, उमाकांत उपाध्याय, देवेश अग्रवाल, रवि गुप्ता, दलजीत सिंह दल्ली, अतुल गुप्ता, मुकेश बिष्ट, मंजू शाह, पूजा भोला, आशुतोष भट्ट आदि रहे।
शहीदों को एक्स आर्म्ड फोर्स के पूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि
हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित शहीद स्मारक पार्क में यूनियन ऑफ एक्स आर्म्ड फोर्सेज पर्सनल के पूर्व सैनिकों ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व सैनिकों ने कहा कि भारतीय सेना ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। कहा कि शहीदों के परिवारों से संपर्क करके उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए भी संगठन काम करेगा। कार्यक्रम में डीआईजी हरंबस कौर (सेवानिवृत्त), कमांडर भगत तोलिया, मेजर दिगंबर सिंह, बीएस रौतेला, आरपी सिंह, आनंद सिंह ठठोला, खिला चंद्र चिलकोटी, आनंद भाकुनी, भगवत राणा, कुंवर सिंह मेहरा, माधो सिंह रेवाड़ी, जीवन चंद्र पांडे, डीएस बिष्ट, सीएम पांडे, गिरधर सिंह, चंदन सिंह डांगी, नंदन सिंह बोरा आदि मौजूद रहे।
जवानों की शहादत को किया याद
हल्द्वानी। कालाढूंगी मार्ग स्थित शहीद पार्क में मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं एंटी करप्शन फोर्स संगठन के पदाधिकारियों ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर कहा कि चार साल पहले हुए जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षाकर्मियों सीआरपीएफ के वाहनों पर आतंकियों ने हमला किया था। 40 से अधिक जवान इसमें शहीद हुए थे। इस मौके पर शारिफ खान, दौलत सिंह सैनी, एमके शर्मा, दिनेश कुमार लांबा, लक्ष्मीनारायण, आदित्य गुप्ता, शिवम सिंह ठाकुर, लीलाधर आर्य, प्रकाश आर्य, सलीम अहमद, किशोर जोशी, जावेद खान, शशि गुप्ता, पृथ्वी पाल रावत, बालम बिष्ट, दीपक भट्ट, हरीश तिवारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments