काशीपुर। अवैध खनन का प्रयास कर रहे कुछ लोगों ने रोकने पर वन विभाग की टीम के साथ धक्कामुक्की और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। रामनगर के रेंजर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रेंजर देवेंद्र सिंह रजवार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि जुड़का वन क्षेत्र के बीट अधिकारी अरुण कुमार ने कुंडेश्वरी में तहरीर दी है। इसमें उन्होंने बताया कि सात फरवरी को कुछ लोग आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध खनन का प्रयास कर रहे थे। प्लाट संख्या 17 में अतिक्रमण कर पेड़ काट रहे थे और वहां जुताई कर रहे थे।
आरोपियों को वन विभाग के स्टाफ ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने स्टाफ के साथ धक्कामुक्की और गाली-गलौज की। साथ ही आरोपी झगड़े पर उतारू हो गए। वन विभाग के स्टाफ को जान से मारने की धमकी भी दी गई। अरुण कुमार ने घटना की तहरीर 8 फरवरी को कुंडेश्वरी चौकी में दे दी थी। इधर, रेंजर की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने हरदीप सिंह निवासी ढकिया नंबर दो, गांधीनगर निवासी शिवकुमार उर्फ शिब्बू, गुरसेवक सिंह, गुलजारपुर निवासी सतनाम सिंह उर्फ सत्ता व जगदीप सिंह और सुंदर पता अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 323, 504 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
वन चौकी का गेट तोड़ वाहन छुड़ा ले गए खनन कारोबारी
काशीपुर। गुलजारपुर वन बीट अधिकारी जियाउल इस्लाम की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि 13 फरवरी को वन विभाग की संयुक्त टीम ने आरक्षित क्षेत्र वन क्षेत्र के एक प्लॉट से अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया था। यह दोनों वाहन बिना नंबर प्लेट के थे। वाहनों को गुलजार वन परिसर में खड़ा किया गया था। गश्ती टीम वाहनों को खड़ा करने के बाद दोबारा क्षेत्र में चली गई। चौकी में वह और उनके वाचर सुरेंद्र सिंह थे। थोड़ी देर में वाहनों के मालिक 25-30 लोगों के साथ आ गए और उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए गेट का ताला तोड़ डाला। आरोपी दोनों वाहन छुड़ा ले गए। बीट अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
वन विभाग की टीम से धक्कामुक्की, गालीगलौज
RELATED ARTICLES