Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डएनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष समेत 150 के खिलाफ मुकदमा

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष समेत 150 के खिलाफ मुकदमा

युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष समेत 150 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है।डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर नंदकिशोर भट्ट ने बताया कि 13 फरवरी को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध और उनकी मांगों के समर्थन में एक रैली निकाली गई। विकास नेगी और कुंदन नेगी के साथ 50 से 60 लोग रैली के रूप में आयकर तिराहा स्थित बैरियर पहुंचे थे। यहां मौजूद पुलिस ने सचिवालय व पुलिस मुख्यालय जाने से रोका। उन्होंने उग्र होकर नारेबाजी की और सचिवालय की ओर बढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान भीड़ एकत्र कर धारा 144 का उल्लंघन किया गया। इसी तरह मंगलवार को भी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर के नेतृत्व में करीब 100 लोगों ने रैली निकाली और 144 का उल्लंघन किया। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments