Monday, November 25, 2024
Homeउत्तराखण्डसंविदा पर विशेषज्ञ डॉक्टरों को चार लाख वेतन का ऑफर, 40 पहुंचे...

संविदा पर विशेषज्ञ डॉक्टरों को चार लाख वेतन का ऑफर, 40 पहुंचे साक्षात्कार देने, 600 पद हैं खाली

प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सरकार के चार लाख प्रति माह वेतन के आकर्षक ऑफर को देख कर 40 डॉक्टर साक्षात्कार के लिए पहुंचे। हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेमचंद्रा की अध्यक्षता में गठित समिति डॉक्टरों का साक्षात्कार ले रही है। प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों के लगभग 600 (58 प्रतिशत) पद खाली हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ‘यू कोट, वी पे’ योजना शुरू की है। इसमें पर्वतीय क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों को उनकी विशेषज्ञता के आधार पर प्रति माह चार लाख तक वेतन का ऑफर दिया गया है। कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जन, आर्थो, स्त्री रोग, बाल रोग, फिजिशियन समेत अन्य विशेषज्ञ पदों के लिए उत्तराखंड समेत बाहरी राज्यों से 40 डॉक्टरों ने आवेदन किया है। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टर पदों के लिए साक्षात्कार चल रहा है। एचएनबी चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओर से विशेषज्ञ डॉक्टरों का चयन करने के बाद सूची विभाग को भेजी जाएगी। जिसके बाद ही डॉक्टरों को तैनात किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments