Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डमहिला अस्पताल में हर रोज अल्ट्रासाउंड के दावे फेल, कक्ष में लटका...

महिला अस्पताल में हर रोज अल्ट्रासाउंड के दावे फेल, कक्ष में लटका रहा ताला

अल्मोड़ा। महिला अस्पताल में हर रोज अल्ट्रासाउंड के दावे पहले ही दिन फेल साबित हुए। रेडियोलॉजिस्ट न होने से अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लटका रहा और यहां पहुंची गर्भवतियों को जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ी। जिला महिला अस्पताल में सप्ताह में एक दिन बुधवार को गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था है। स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के साथ ही हर रोज अल्ट्रासाउंड के दावे किए थे। लेकिन पहले ही दिन यह दावे हवाई साबित हुए हैं। बृहस्पतिवार को रेडियोलॉजिस्ट न होने से अल्ट्रासाउंड नहीं हुए। अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताले लटके रहे। दूर.दराज से गर्भवतियां अल्ट्रासाउंड जांच के लिए अस्पताल तो पहुंची। लेकिन उन्हें मायूसी झेलनी पड़ी। अंत में यहां पहुंची गर्भवतियों को जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक बृहस्पतिवार को 7 गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड किए गए।
डीएम ने दिए थे हर रोज अल्ट्रासाउंड के निर्देश
अल्मोड़ा। बीते दिनों जिला महिला अस्पताल निरीक्षण को पहुंची डीएम वंदना सिंह ने सप्ताह में एक दिन गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई थी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को हर रोज रोस्टर प्रणाली के तहत अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। दो दिन पूर्व अस्पताल प्रबंधन ने हर रोज अल्ट्रासाउंड के दावे किए। रेडियोलॉजिस्ट के अस्वस्थ होने से अल्ट्रासाउंड नहीं हो सके। यहां पहुंची गर्भवतियों की जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था की गई। जल्द अल्ट्रासाउंड शुरू होंगे। – डॉण् प्रीति पंतए सीएमएस, जिला महिला अस्पताल अल्मोड़ा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments