Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डवीडियो बनवाने के चक्कर में गंग नहर में डूबा गाजियाबाद का छात्र,...

वीडियो बनवाने के चक्कर में गंग नहर में डूबा गाजियाबाद का छात्र, सर्च अभियान चला, नहीं मिला सुराग

मायापुर में ओमपुल के पास गाजियाबाद का छात्र वीडियो बनवाने के चक्कर में गंगनहर में गिर गया। दोस्त उसका वीडियो बनाते रहे और छात्र पानी के अंदर गायब हो गया। छात्र की तलाश में जल पुलिस ने सर्च अभियान भी चलाया, लेकिन देर शाम तक शाम तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस के मुताबिक शनिवार को गाजियाबाद से पांच दोस्त घूमने के लिए हरिद्वार आए। सभी डामकोठी के पास ओमपुल घाट पर स्नान करने के लिए रुके। इसमें आयुष पटवाल (17) पुत्र अनूप सिंह पटवाल निवासी प्रताप विहार गाजियाबाद ने पुल से छलांग लगाई।
दोस्तों से कहा कि वह उसकी वीडियो बनाएं। दोस्त मोबाइल फोन से वीडियो बनाने के लिए तैयार हो गए। आयुष ने जैसे ही गंगनहर में पुल से छलांग लगाई तो उसके दोस्त वीडियो बनाने लगे। नदी में कुछ दूरी तक वह तैरता दिखा, लेकिन इसी बीच वह डूब गया। वीडियो बना रहे उसके दोस्तों ने शोर मचाया तो राहगीर भी पहुंचे। उनकी सूचना पर नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैथोला, मायापुर चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमांई पहुंचे। जल पुलिस को बुलाने के बाद सर्च अभियान चलाए। देर शाम तक छात्र का कुछ पता नहीं चल पाया। आयुष एनडीए में भर्ती के लिए देहरादून में रहकर तैयारी कर रहा था। इंस्पेक्टर भावना कैंथोला ने बताया कि छात्र की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments