Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डघर लौटते ही सक्रिय हुए भगत दा, पार्टी के भीतर चर्चाओं का...

घर लौटते ही सक्रिय हुए भगत दा, पार्टी के भीतर चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड लौटते ही सक्रिय हो गए हैं। देहरादून पहुंचने के अगले ही दिन कोश्यारी टपकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विश्वगुरु बनाने का सपना संजोया है। मैं भगवान शिवजी से भारत को विश्वगुरु बनाने की कामना लेकर आया हूं। शनिवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर वह टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। इस दौरान मीडिया ने उसने प्रतिक्रिया मांगी। उन्होंने कहा कि टपकेश्वर महादेव का अपना महत्व है। राज्य की जिम्मेदारी छोड़ने के बाद पहले दिन मुझे यहां भगवान शिव के दर्शन का शुभ अवसर मिला।
भगत दा की सक्रियता पर लगी हैं सबकी निगाहें
सियासी हलकों में पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी की सक्रियता पर सबकी निगाहें लगी हैं। उनके देहरादून पहुंचने के बाद से पार्टी के भीतर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई दिग्गज नेताओं ने अभी उनसे दूरी बना रखी है, लेकिन उनके समर्थक उन्हें सक्रिय राजनीति में देखना चाहते हैं। कोश्यारी ने अभी तक राजनीतिक सक्रियता को लेकर पत्ते नहीं खोले। शुक्रवार को कोश्यारी देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, लेकिन उनके स्वागत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अलावा सरकार के मंत्री व वरिष्ठ नेता नहीं दिखाई दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments