हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप डीजीपी उत्तराखंड पुलिस ने अपने साथी खिलाड़ी की मदद से जीत ली। 17 फरवरी से 18 फरवरी तक मुखानी रोड स्थित डीएसडी बैडमिंटन अकादमी में 55 प्लस युगल बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार और उनके साथी खिलाड़ी नरेंद्र भुटियानी और प्रतिद्वंद्वी टीम के कमल तिवारी व दिनेश बहुगुणा के बीच खेला गया। डीजीपी अशोक कुमार और नरेंद्र भुटियानी ने प्रतिद्वंद्वी टीम के कमल तिवारी व दिनेश बहुगुणा की जोड़ी को पहले चरण में 29-27, दूसरे चरण में 19-21 और तीसरे चरण में 21-13 से हरा दिया। डीजीपी अशोक कुमार को सभी खिलाड़ियों व अधिकारियों ने बधाई दी।