अल्मोड़ा। डीएसडी बैडमिंटन एकेडमी ने हल्द्वानी में हुई 20वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन मास्टर्स चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण समेत छह पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। जिला बैडमिंटन संघ के मीडिया प्रभारी डीके जोशी ने बताया कि 65 वर्ष आयु वर्ग में हरीश अधिकारी और विजय यूयनी की जोड़ी ने स्वर्ण पदक और हरीश अधिकारी ने अपनी जोड़ीदार उषा सूरी के साथ रजत पदक जीता। 60 वर्ष आयु वर्ग में अतुल जोशी और सुरेश कर्नाटक की जोड़ी ने स्वर्ण जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया है। 75 वर्ष आयु वर्ग में कर्नल वीबी अरोड़ा ने स्वर्ण पदक जीता। 45 वर्ष आयु वर्ग में डीके जोशी और सुरेंद्र भंडारी की जोड़ी ने कांस्य पदक जबकि 45 वर्ष आयु वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा में डॉ. संतोष बिष्ट ने कांस्य पदक जीता। मुख्य रेफरी प्रशांत जोशी रहे। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर बीएस मनकोटी, राम अवतार, डीके सेन, गोकुल मेहता, राकेश जायसवाल, जिला क्रीड़ाधिकारी अरुण बंग्याल, प्रतीक मेहरा आदि ने उन्हें बधाई दी है।
बैडमिंटन : अल्मोड़ा के नाम रहे तीन स्वर्ण समेत छह पदक
RELATED ARTICLES