नानकमत्ता। सोमवती अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के दरबार में शीश नवाकर अरदास की। सजे धार्मिक दीवान में पंथ के प्रसिद्ध इतिहासकारों ने संगत को गुरुओं की वाणी और इतिहास सुनाकर निहाल किया। धार्मिक डेरा कारसेवा में पंच प्यारों ने 104 धर्म प्रेमियों को अमृतपान कराकर धर्म पर चलने की दीक्षा दी। सोमवार को सोमवती अमावस्या पर गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर पंजा साहिब की परिक्रमा की और श्री दरबार साहिब में मत्था टेक परिवार में सुख शांति की अरदास की। अमावस्या पर्व के के उपलक्ष्य में शनिवार को रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब का सोमवार को भोग पड़ा।
गुरुद्वारा परिसर में सजे धार्मिक दीवान में पंथ के प्रसिद्ध दवेंदर सिंह सुहाना के ढांढ़ी और स्वर्ण सिंह माला, गुरनाम सिंह परवाना सविंदर सिंह खालसा के कविसरी जत्थे के साथ ही हजूरी रागी जत्थे ने संगत को गुरुओं की वाणी एवं इतिहास सुनाकर निहाल किया। श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा भंडारा साहिब, गुरुद्वारा दूध वाला कुआं, गुरुद्वारा छैवीं पातशाही, बाऊली साहिब एवं अजायब घर के दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने पर्व के उपलक्ष्य में लगे मेले में जमकर खरीदारी भी की। इस दौरान गुरु का लंगर अटूट बरताया गया। श्रद्धालुओं ने डेरा कारसेवा प्रमुख संत बाबा बचन सिंह दिल्ली वालों से आशीर्वाद ग्रहण कर अपने को धन्य किया। वहां डेरे के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य गुणवंत सिंह सोनी, दवेन्दर सिंह, किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, लखविंदर सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक रणजीत सिंह, सुखवंत सिंह भुल्लर, रंजीत सिंह ढिल्लों, बलदेव सिंह चीमा, दिलबाग सिंह, दारा सिंह, हीरा सिंह आदि मौजूद थे।
35 महादानियों ने किया रक्तदान
नानकमत्ता। बाल किशन देवकी देवकी जोशी चेरिटेबल ब्लड बैंक और सिटी ब्लड बैंक हल्द्वानी की ओर से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 35 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक हल्द्वानी से पहुंचे डॉ. मनोज रावत ने अपने सहयोगी ब्लड टेक्नीशियन रोहित कुमार, वंश त्यागी व नितिन पांडे के साथ शिविर में पहुंचकर लोगों का रक्त एकत्रित किया।
हजारों श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में शीश नवाया
RELATED ARTICLES