Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डपेड़ से लटका मिला बाजपुर की युवती का शव

पेड़ से लटका मिला बाजपुर की युवती का शव

सितारगंज। युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेजा। युवती के पिता ने हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का अंदेशा जताया। सोमवार दोपहर ग्राम बघौरी के निकट खेतों के बीच स्थित पेड़ से युवती का शव लटका मिला। कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने एसएसआई विनोद फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर भेजकर शव कब्जे में ले लिया। युवती की शिनाख्त बन्नाखेड़ा बाजपुर निवासी प्रकाश कौर (24) के रूप में हुई। प्रकाश कौर बीए करने के बाद रुद्रपुर की फैक्टरी में काम करती थी।
पिता हरवंश सिंह ने पुलिस को बताया कि प्रकाश कौर 19 फरवरी को सितारगंज निवासी अपनी सहेली के यहां आई थी। उसकी सहेली ने उसे फोन कर बुलाया था। उसके बाद से वह घर नहीं लौटी। मोबाइल भी स्विच ऑफ था। सितारगंज पहुंचने पर पता चला कि उसकी बेटी अपनी सहेली व दो अन्य युवकों से मिली थी। उनका कहना है कि प्रकाशकौर का का पर्स और मोबाइल फोन भी दो युवकों में से एक के पास है। उन्होंने हत्या कर पेड़ शव से लटकाने की आशंका जताई है। एसएसआई फर्त्याल ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवती की हत्या हुई है या फिर आत्महत्या की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments