अल्मोड़ा। विकास प्राधिकरण (डीडीए) को समाप्त करने की मांग करते हुए सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर डीडीए विरोध जताया। धरनास्थल पर हुई सभा में समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण लागू होने के बाद विकास कार्य ठप पड़ गए हैं। लोगों के लिए मकान बनाना तक मुश्किल हो गया है। इसके विरोध में संघर्ष समिति पांच वर्षाें से संघर्ष कर रही है लेकिन सरकार इस पर गंभीरता नहीं दिखा रही है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने पर्वतीय क्षेत्र के लोगों पर विकास प्राधिकरण जबरन थोपा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक प्राधिकरण खत्म नहीं किया जाता आंदोलन जारी रहेगा। वहां पूरन सिंह रौतेला, एमसी कांडपाल, तारा चंद जोशी, अमन असारी, हेम चंद्र तिवाड़ी, भारत रत्न पांडेय, मनोज सनवाल, बीके पांडेय आदि थे।