Friday, November 29, 2024
Homeउत्तराखण्डकेबल ऑपरेटर और ब्रॉडकास्टर विवाद बेनतीजा, 65 हजार घरों में नहीं आ...

केबल ऑपरेटर और ब्रॉडकास्टर विवाद बेनतीजा, 65 हजार घरों में नहीं आ रहे कई चैनल

चैनलों के टैरिफ में 30 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी के बाद केबल ऑपरेटर्स और ब्रॉडकास्टर के बीच विवाद का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इसके कारण जी, स्टार और सोनी के कई चैनल लगातार ऑफ-एयर चल रहे हैं। दून के करीब 65 हजार घरों में सेवाएं बाधित हो गई हैं।चैनलों के प्रसारण का अधिकार देने वाली कंपनियां टैरिफ रेट कम करने को तैयार नहीं हैं। वहीं, केबल ऑपरेटर बढ़ी टैरिफ दरों पर प्रसारण करने में असमर्थता जाहिर कर रहे हैं।
डेन नेटवर्क के डिस्ट्रीब्यूटर संतोष सकलानी के अनुसार टैरिफ प्लान में संशोधन को लेकर यूनियन की वार्ता उच्चस्तर पर चल रही है। दरअसल, यह सारा विवाद दरों को लेकर है, जिसमें नई टैरिफ दरों के बाद बेसिक पैक की कीमत 500 रुपये तक पहुंच रही है। अभी यह पैक 300 से 350 रुपये मासिक में मिलता है। विवाद के बाद से ही ब्रॉडकास्टर्स ने उन केबल ऑपरेटरों को फीड देना बंद कर दिया है, जिन्होंने नए टैरिफ ऑर्डर को मानने से इन्कार कर दिया है। इससे देहरादून समेत सूबे के पौने दो लाख दर्शक अपना पसंदीदा चैनल नहीं देख पा रहे। हालांकि, सिटी केबल और ब्ल्यू स्काई नेटवर्क के ग्राहकों की सेवाएं अभी जारी हैं।
पहले ही घाटे में है कारोबार : संतोष
संतोष सकलानी के अनुसार नया टैरिफ मनोरंजन केबल कारोबार के लिए बड़ी चिंता बन गया है। नए टैरिफ के अमल में आने से कनेक्शनों में तेजी से कमी आएगी। पहले ही मोबाइल के कारण टेलीविजन पर दशकों की संख्या में कमी आई है। इससे कारोबार घाटे में है।
केबल फेडरेशन ने ट्राई को लिखा पत्र
संतोष के अनुसार केबल फेडरेशन की ओर से ट्राई को पत्र लिखकर नए टैरिफ ऑर्डर के खिलाफ नाराजगी जताई गई है। फेडरेशन ने कहा कि ट्राई जल्दबाजी में फैसला ले रहा है और केबल ऑपरेटर्स को पूरा समय नहीं दे रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments