Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डरिचार्ज शाफ्ट और हार्वेस्टिंग टैंकों से संरक्षित होगा बारिश का पानी

रिचार्ज शाफ्ट और हार्वेस्टिंग टैंकों से संरक्षित होगा बारिश का पानी

भीमताल (नैनीताल)। मैदानी क्षेत्रों में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए हल्द्वानी और कोटाबाग क्षेत्र में रिचार्ज शाॅफ्ट, रिचार्ज कूप और हार्वेस्टिंग टैंकों का निर्माण कर पानी को संरक्षित करने का काम लघु सिंचाई विभाग की ओर से किया जा रहा है। सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि जनसंख्या वृद्धि होने के साथ बढ़ते शहरीकरण, औद्योगिकीकरण, विकास कार्यों में तेजी और कृषि क्षेत्रों में पानी की अधिक खपत के चलते बीते कुछ सालों में पानी की मांग बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि भू-जल का अधिक दोहन होने से भूजल प्रतिवर्ष 4 से 5 फिट गिरता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पानी के संरक्षण के लिए हल्द्वानी और कोटाबाग विकासखंड में पथरीली जमीन पर ओडेक्स बोरिंग के साथ पानी के जलस्तर को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। बताया कि रिचार्ज शाॅफ्ट, रिचार्ज कूप और हार्वेस्टिंग टैंकों के निर्माण से पानी की समस्या को कम करने के लिए काम किया गया है। उन्होंने कहा कि एक रिचार्ज शाॅफ्ट से एक साल में (बरसात के मौसम) में एक हेक्टेयर क्षेत्रफल बारिश के जल को संग्रहीत कर 52.20 लाख लीटर जल रिचार्ज करता है। उन्होंने कहा कि इस तरह कई रिचार्ज शाॅफ्ट तैयार कर भू-जलस्तर को बढ़ाया जा सकता है। सीडीओ ने कहा कि इसके लिए लघु सिंचाई विभाग की ओर से काम किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments