हल्द्वानी। एक नशेड़ी नशा करने के लिए दुकान के ऊपर चढ़कर गया। जैसे ही उसने माचिस जलाई उसकी तीली से दुकान की छत पर लगी पन्नी और लकड़ी में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग को समय रहते बुझा लिया। वहीं दुकानदारों ने नशेड़ी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
बृहस्पतिवार की शाम नैनीताल रोड स्थित कालू साई मंदिर के सामने संचालित एक स्पोर्ट्स सामान की दुकान की छत में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद दुकानदारों ने आग बुझानी शुरू कर दी। सूचना पर दमकल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया। वहीं दुकानदारों ने दुकान की छत पर बैठकर नशा कर रहे एक नशेड़ी को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है।