Friday, October 31, 2025
Homeउत्तराखण्डपुरानी पेंशन बहाली की महारैली के लिए द्वाराहाट में चला जागरूकता अभियान

पुरानी पेंशन बहाली की महारैली के लिए द्वाराहाट में चला जागरूकता अभियान

द्वाराहाट/अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन बहाली मंच तहसील इकाई ने 26 फरवरी को हल्द्वानी में प्रस्तावित महारैली की तैयारी शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को नगर क्षेत्र के कई कार्यालयोंए विद्यालयों के अतिरिक्त दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों और विद्यालयों में संपर्क किया गया। सभी शिक्षक कार्मिकए कर्मचारी समाज को इस मुहिम से जोड़ने का प्रयास किया। पोस्टरों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। देर शाम सभी कर्मचारी शीतला पुष्कर मैदान में एकत्र हुए और सभा आयोजित की गई। कर्मचारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन उनके बुढ़ापे का एकमात्र सहारा है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह जल्द पुरानी पेंशन को बहाल करे अन्यथा वह उग्र आंदोलन करेंगे। वहां मंच अध्यक्ष मोहन जोशीए सचिव नंदा बल्लभ मैनालीए कोषाध्यक्ष डॉ. बचन सिंह बिष्ट, संरक्षक प्रकाश जोशी, डॉ. बलवंत अधिकारी, गिरीश चंद्र मठपाल, मीडिया प्रभारी दीपक पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल कृष्णए गंगाधर त्रिपाठी, बीएस अधिकारी, पुष्कर सिंह, निरंजन कुमार, ललित भट्ट आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments