बागेश्वर। डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में चल रही प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू हो गए हैं। बृहस्पतिवार को पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला मां शारदा क्लब खोली और कर्म्याल क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पांच विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टीम की ओर से अर्धशतकीय पारी खेलने वाले दयाल कोरंगा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खोली की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पांच विकेट खोकर जीत हासिल की। विजेता टीम की ओर से दयाल कोरंगा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बनाए। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ हरीश हरड़िया और धर्मेंद्र बोरा ने किया। अंपायर राजेश कनौली, सनी थापा, स्कोरर भाष्कर, कमेंटेटर नीरज और सुमित थे। इस मौके पर संजीव खेतवाल, गणेश धपोला, मनोज खेतवाल, राहुल, ललित, हेमू आदि मौजूद रहे। संवाद
खोली को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची क्रिकेट एकेडमी की टीम
RELATED ARTICLES