रुद्रपुर। विवेक नगर ट्रांजिट कैंप निवासी रोहित ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि चामुंडा मंदिर के नजदीक उसकी मोबाइल की दुकान है। मंगलवार शाम को वह अपने भाई अजय के साथ दुकान में काम कर रहा था। आरोप है कि इसी बीच ट्रांजिट कैंप निवासी अप्रित सागर, अप्रित कोहली, विकास दद्दा, अमन और दो अज्ञात युवक उसकी दुकान में घुस आए। सभी ने लोहे की रॉड और डंडे से तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है
ट्रांसपोर्टर से मारपीट, आठ पर केस दर्ज
रुद्रपुर। मिलक, रामपुर(यूपी) निवासी जुबेर अहमद ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वह शहर में एक ट्रांसपोर्ट संचालित करते हैं। मंगलवार को शाम को वह ट्रांजिट कैंप में अपने कार्यालय पर बैठेे थे। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले सुरजीत सिंह व आतीफ मलिक करीब छह नकाबपोश युवकों के साथ वहां पर आ गए। वहां उन्होंने उस पर तमंचे की बट व हॉकी से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सर पर चार टांके लगाए गए। ट्रांजिट पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
छह युवकों ने मोबाइल दुकान में घुसकर की तोड़फोड़
RELATED ARTICLES