लालकुआं (नैनीताल)। मोटिवेशनल गुरु शिव खेड़ा ने कहा कि ज्ञान सबके पास है लेकिन लक्ष्य लेकर चलने वाले को ही सफलता मिलती है और जो व्यक्ति जीवन में सकारात्मक सोच रखते हैं उनके आगे बढ़ने की राह आसान हो सकती है। मोटिवेशनल गुरु शिव खेड़ा यहां सेंचुरी पेपर मिल के कम्यूनिटी हॉल में आयोजित हाई इंपैक्ट लीडरशिप प्रोग्राम में एबीजे ग्रुप के एक्जीक्यूटिव पर्सनाल्टी को प्रेरणा दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जो विजेता होता है उसका लक्ष्य एक होता है लेकिन उन चीजों को अलग-अलग तरीके से हासिल कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है।
उन्होंने बिरला ग्रुप की सराहना करते हुए कहा कि इस ग्रुप के सिद्धांत मेरे सिद्धांत से मिलते हैं इसलिए मैंने उत्तराखंड के इस संस्थान में मोटिवेशन प्रोग्राम में हिस्सा लिया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और सेंचुरी मिल के सैकड़ों अधिकारियों और कर्मचारियों को मार्केटिंग के गुर बताए। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने और सेंचुरी के सीईओ विजय कॉल ने मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रमाण पत्र दिए। इस दौरान दिल्ली चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कामेश दीक्षित, वाइस प्रेसीडेंट एचआर डॉ. अरुण प्रकाश पांडे, मार्केटिंग हेड गौरव शर्मा, सुनेश यादव, परितोष राय, संजय यादव, एसके बाजपेयी, नरेश चंद्रा, प्रमोद यादव आदि मौजूद थे।
शिव खेड़ा ने मिल के अधिकारियों को लीडरशिप के टिप्स दिए
RELATED ARTICLES