Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डइस राज्य में पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी 1.64 लाख घटे

इस राज्य में पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी 1.64 लाख घटे

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे किसानों की संख्या 1.64 लाख घट गई है। सोमवार को योजना के लाभार्थी 793512 किसानों के खातों में दिसंबर 2022 से मार्च 2023 तक की 158.70 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित की गई। जुलाई 2022 में योजना में लाभार्थी किसानों की संख्या 889850 थी। यद्यपि कृषि विभाग का कहना है कि ई-केवाइसी, भूमि अभिलेख दर्ज न होने के कारण योजना में लाभार्थी किसानों की संख्या में कमी आई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रारंभ होने के बाद से एक दिसंबर 2018 से अब तक राज्य के किसानों को 2062.38 करोड़ रुपये की धनराशि दी जा चुकी है। इसमें सोमवार को हस्तांतरित की गई धनराशि भी शामिल है। अब लाभार्थी किसानों की संख्या में काफी कमी देखी गई है। बताया गया कि पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने योजना के लाभार्थी किसानों के लिए ई-केवाईसी के साथ ही भूमि अभिलेख को अनिवार्य किया गया। अब तक तक 725376 किसानों की ई-केवाईसी व भू-अभिलेख उनके रिकार्ड में दर्ज हो चुके हैं। इन्हें ही यह योजना के तहत धनराशि जारी की गई है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ई-केवाईसी का क्रम चल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments