रानीखेत (अल्मोड़ा)। पीजी काॅलेज में स्वस्थ भोजन बेहतर विषय पर संप्रेषण कार्यशाला का आयोजन किया गया। ईट इंडिया राइट मूवमेंट के तहत एनएसएस और समाजशास्त्र विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला में मुख्य विषय वक्ता डाॅ. बरखा रौतेला और डाॅ. पारुल भारद्वाज ने संतुलित आहार, जीवन में उसके उपयोग के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार से शरीर स्वस्थ रहेगा। प्राचार्य डॉ. पुष्पेश पांडेय ने कार्यशाला के अनुभवों को आत्मसात करने का आह्वान किया। जनजागरूकता रैली निकाली गई। वहां वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिमन्यु कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कमला देवी, डॉ. गणेश नेगी, डॉ. चंद्रशेखर पंत, डॉ. शीतल चौहान, मोहित उप्रेती आदि थे।