Wednesday, October 30, 2024
Homeअपराधपत्नी की हत्या, चावल कारोबारी फरार

पत्नी की हत्या, चावल कारोबारी फरार

हल्द्वानी। बनभूलपुरा के नई बस्ती क्षेत्र में चावल कारोबारी की पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई। खून से लथपथ उसका शव घर पर बिस्तर पर पड़ा था। हत्या के बाद से उसका पति फरार है। मृतका का बेटा घर पहुंचा तो हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है। साथ ही फरार पति की तलाश में जुट गई है। बनभूलपुरा थानाक्षेत्र स्थित गोपाल मंदिर के पास रहने वाला यूनुस क्षेत्र में ही चावल की खरीद-फरोख्त का काम करता है। उसने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी गोपाल मंदिर के पास स्थित मकान में बच्चों के साथ रहती थी। जबकि दूसरी पत्नी सीमा (40) के साथ वह मलिक का बगीचा वार्ड नंबर 31 में रहता है। पांच महीने पहले ही यूनुस ने शाहिद के मकान में दो कमरे किराए पर लिए थे। इसके बाद से सीमा और यूनुस वहीं रह रहे थे। सीमा मूलरूप से बिहार के बेतिया की रहने वाली थी। उसके चार बच्चे है। करीब ढाई साल पहले ही सीमा का अपने पहले पति लाइन नंबर 19 निवासी शादाब से तलाक हुआ था।
बच्चे शादाब के पास ही रहते हैं। शनिवार रात करीब आठ बजे जब सीमा का 12 वर्षीय बेटा अरहान अपनी मां से मिलने पहुंचा तो उसे बिस्तर पर पड़ा देखा और उसके पेट और चेहरा खून से लथपथ देख सहम गया और भागता हुआ अपने पिता शादाब के पास पहुंच। वहां जब उसने बताया तो सीमा की बेटी और भाई बबलू वहां पहुंचे तो देखा की सीमा की मौत हो चुकी थी और उसका शव खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा था। गले और पेट पर चाकू के निशान थे। पास से खून से सना चाकू पड़ा था। इस बीच मकान मालिक शाहिद भी पहुंच गए। बताया कि दूसरी किरायेदार महिला ने चीख की आवाज सुनकर उन्हें फोन पर सूचित किया था। मकान मालिक की सूचना पर सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। इधर हत्या के बाद से ही सीमा का पति चावल कारोबारी यूनुस फरार है। पुलिस यूनुस की तलाश कर रही है। वहीं एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि यूनुस की तलाश में पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को भी लगा दिया गया है। इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments