नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम पारितोष वर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर 19 मार्च को आयोजित होने वाली साइकिल रैली की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में पहली बार यूथ हास्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया नैनीताल, कुमाऊं मंडल विकास निगम और जिला प्रशासन की ओर से साइकिल रैली आयोजित की जा रही है। लिहाजा प्रत्येक अधिकारी अपने दायित्वों का सही से निर्वहन करें।
एसडीएम वर्मा ने बताया कि रैली में 50 से 75 युवा हिस्सा लेंगे। कहा कि रैली का शुभारंभ 19 मार्च को सुबह छह बजे से काठगोदाम से होगा। रैली कैलाश द्वार, बानना व जंगलियागांव होते हुए दोपहर दो बजे टीआरसी भीमताल पहुंचेगी। यह लगभग 52 किलोमीटर की होगी। कहा कि इस आयोजन से जहां प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाना का मौका मिलेगा वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। एसडीएम वर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारियों को एंबुलेंस और चिकित्सा टीम भी गठित करने को कहा। बैठक में कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक एपी बाजपेई, अपर चिकित्साधिकारी टीके टम्टा, जिला विकास पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडे आदि थे।
डीएम ने की साइकिल रैली की तैयारियों की समीक्षा
RELATED ARTICLES