दून में लड़कियों के नाम से अलग-अलग फर्जी आइडी बनाकर नजदीकियां बढ़ाने और होटलों में ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि आरोपित अब तक कई लड़कियों के साथ दुष्कर्म कर चुका है।
दून शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर केसी भट्ट ने बताया कि कांवली रोड निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी नाबालिग बेटी की इंस्टाग्राम पर आइडी है। आरोपित अब्दुल कलाम निवासी सिंघनीवाला, सहसपुर ने सिमरन नाम से अपनी फर्जी आइडी बनाकर उनकी बेटी के साथ दोस्ती की और फिर उसकी अश्लील फोटो ले ली। इसके बाद आरोपित ने उनकी बेटी को ब्लैकमेल कर सेलाकुई और ऋषिकेश स्थित गेस्ट हाउस में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मुंह खोलने पर आरोपित ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी दीउन्होंने बताया कि आरोपित अब्दुल कलाम और ऋषिकेश स्थित गेस्ट हाउस के मालिक के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने और पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। गुरुवार को आरोपित अब्दुल कलाम को सहारनपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाकर लड़कियों से बातचीत करता है। जो लड़की उसके जाल में फंस जाती, उसे अलग-अलग जगह बुलाता और उसके लिए खरीदारी करता था। लड़कियां जब पूरी तरह से उसके वश में आ जाती थी तो वह सेलाकुई और ऋषिकेश में अपने दोस्त के गेस्ट हाउस में लेकर जाता और उनके साथ दुष्कर्म करता। आरोपित अब तक चार-पांच लड़कियों के साथ दुष्कर्म कर चुका है। इस काम में आरोपित का साथ देने वाले गेस्ट हाउस संचालक की तलाश की जा रही है।
लड़कियों के नाम से फर्जी आइडी बना बढ़ाता था नजदीकियां, ब्लैकमेल कर होटल बुला करता था दुष्कर्म
RELATED ARTICLES