कांग्रेस उपाध्यक्ष व पूर्व दर्जाधारी बिट्टू कर्नाटक ने गैरसैंण के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को घेरा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को नजदीक आता देख आज त्रिवेंद्र रावत को गैरसैंण याद आ रहा है, जबकि उनके कार्यकाल में गैरसैंण समेत पर्वतीय जिलों की घोर उपेक्षा की गई है। प्रेस को जारी बयान में बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि आज त्रिवेंद्र सिंह रावत इस तरह की बातें कर रहे हैं जैसे उन्होंने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बना दिया हो। आजकल वह दार्शनिक बनकर लोगों के बीच ऐसे प्रचार कर रहे हैं, जैसे उन्होंने अपने कार्यकाल में इस राज्य के पर्वतीय जनपदों के लिए विशेष पैकेज दिया हो, जो अब बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि रावत के कार्यकाल में सबसे ज्यादा पर्वतीय जिलों के लोगों का उत्पीड़न व शोषण हुआ। अब राजनीतिक महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए वह बयानबाजी कर रहे हैं। कर्नाटक ने कहा कि रावत चाहते तो अपने कार्यकाल में गैरसैंण का बेहतर विकास कर सकते थे लेकिन उन्हाेंने ऐसा कुछ नहीं किया। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने गैरसैण के विकास के लिए कोई विशेष योजना या विशेष बजट का प्रावधान किया। अब जब लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, तब उन्हें गैरसैंण याद आ रहा है।
चुनाव नजदीक आता देख त्रिवेंद्र को याद आ रहा गैरसैंण, कर्नाटक बोले- रावत के समय हुई घोर उपेक्षा
RELATED ARTICLES