Friday, November 15, 2024
Homeउत्तराखण्डआज से शुरू हुईं 10वीं की परीक्षाएं, पहले दिन हुआ हिंदी का...

आज से शुरू हुईं 10वीं की परीक्षाएं, पहले दिन हुआ हिंदी का पेपर

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल की परीक्षाएं आज शुक्रवार से प्रदेश भर में शुरू हो गई हैं। पहले दिन हिंदी का पेपर हुआ। वहीं, गुरुवार को पहले दिन हुए 12वीं के हिंदी के पेपर में 3324 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे। बोर्ड मुख्यालय से जारी सूचना के अनुसार प्रदेश के किसी भी जिले में नकल का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया।
191 संवेदनशील, 18 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र
हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के लिए पूरे प्रदेश में 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 191 संवेदनशील और 18 अति संवेदनशील केंद्र हैं। एकल परीक्षा केंद्र 34, 1299 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं। पौड़ी में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र 136, जबकि चंपावत में सबसे कम 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन की ओर से पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।
2,59,439 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 2,59,439 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल में 1,32,115, इंटरमीडिएट में 1,27,324 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में 1,30,027 संस्थागत, 2,088 व्यक्तिगत और इंटरमीडिएट में 1,23,511 संस्थागत और 3,813 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं। 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा जबकि परीक्षाफल 25 मई तक घोषित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments