Wednesday, November 12, 2025
Homeउत्तराखण्डघिंघारुतोला-जल्थाकोट मार्ग पर स्क्रबर और पुलिया बनाने के निर्देश

घिंघारुतोला-जल्थाकोट मार्ग पर स्क्रबर और पुलिया बनाने के निर्देश

बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जल्थाकोट क्षेत्र का भ्रमण कर जनता की समस्याएं सुनी। उन्होंने घिंघारुतोला-जल्थाकोट सड़क पर स्क्रबर, पुलिया बनाने के निर्देश दिए लोनिवि अधिकारियों को दिए। डीएम ने जल्थाकोट से चमड़थल के लिए स्वीकृत 8 किमी लंबी सड़क का निर्माण पूर्व के सर्वे के अनुसार करने के निर्देश दिए। कहा कि बंतोली को शीघ्र लिंक मार्ग से जोड़ा जाएगा। डीएम ने जनता की मांग पर जल्थाकोट में सीसी मार्ग, खडंजा मार्ग का प्रस्ताव बनवाने के निर्देश एसडीएम हर गिरी को दिए। ग्राम प्रधान ममता तिवारी ने घिघारुतोला-जल्थाकोट मार्ग पर पुलिया के साथ ही स्क्रबर बनाने की मांग की। डीएम ने पुलिया और स्क्रबर बनाने के लोनिवि अधिकारियों को निर्देश दिए।
मानकों के अनुसार खनन न होने का मामला उठा
बागेश्वर। क्षेत्र के लोगों ने डीएम के सामने खड़िया खदानों में मानकों के अनुसार कार्य न होने का मामला उठाया। कहा कि खदान संचालक खनन क्षेत्र से पत्थर बेच रहे हैं। आसपास के गधेरों में मलबा डाल दे रहे हैं। खड़िया खदानों में रात में मशीनों से कार्य किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि रात में खनन होता है तो इसकी तत्काल जानकारी राजस्व अधिकारियों को देने को कहा। कहा कि खड़िया खदानों में अवैध गतिविधियां पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रवासी चनर राम ने वर्षाकाल में खनन के मलबे से मकान क्षतिग्रस्त होने का मामला उठाया। डीएम ने एसडीएम को क्षतिग्रस्त मकान की जांच करने के निर्देश दिए। भ्रमण में जिपं सदस्य गोपा धपोला, लोनिवि के अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments