रुद्रपुर। डीडी चौक पर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस ने भी बृहस्पतिवार से ही अपनी कमर कस ली थी। अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान डीडी चौक को जीरो जोन में तब्दील कर दिया गया। डीडी चौक से इंदिरा चौक के बीच सुबह से ही वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया। वहां पर जिले भर की पुलिस के अलावा अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ का पुलिस बल तैनात रहा। शुक्रवार सुबह से ही डीडी चौक और उससे लगे आसपास के इलाकों में पुलिस तैनात हो गई। पीएसी और दमकलकर्मी भी तैनात रहे। डीडी चौक पर अतिक्रमण में बनी 130 दुकानों को प्रशासन ने पांच घंटे की कार्रवाई में धराशायी कर दिया। इस दौरान पुलिस की भूमिका अहम रही। बृहस्पतिवार रात से ही पुलिस डीडी चौक, इंदिरा चौक, बाटा चौक, गांधी पार्क सहित शहर के 80 से अधिक जगहों पर मुस्तैद रही। कोई ऊपर से हमला न कर सके इसे ध्यान में रखते हुए 18 हाई राइज प्वाइंट पर दमकलकर्मी चौकस रहे। जिले के सभी छह सीओ, काशीपुर एएसपी अभय सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर थे। दो कंपनी पीएसी, 50 दरोगा, 60 एएसआई सहित सैकड़ों की संख्या में सिपाही कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में तैनात रहे। डीडी चौक से रामपुर और काशीपुर की तरफ जाने वाले वाहन किच्छा बाईपास रोड से तीनपानी डैम होते हुए गए। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि भारी पुलिस बल के बीच अतिक्रमण का ढहाया गया।
किसी को घर से तो किसी को सड़क से उठाया
रुद्रपुर। पिछले एक हफ्ते से अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध कर रहे आठ जनप्रतिनिधियों को शुक्रवार सुबह से पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सबसे पहले पुलिस वैशाली कॉलोनी पहुंची और यहां से पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल को हिरासत में लिया। इसके बाद आवास विकास स्थित आवास से किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे गौरव बेहड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा को उठाया। सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित आवास से पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, उनके पति अनिल शर्मा, व्यापारी नेता संजय, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा को हिरासत में लिया गया। गल्ला मंडी स्थित आवास के समीप बाइक से जा रहे व्यापार मंडल के महामंत्री हरीश अरोरा को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस को आशंका थी कि ये लोग शहर के माहौल को बिगाड़ सकते हैं। सभी को पंतनगर थाने में ले जाया गया था। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि सभी आरोपियों का पुलिस एक्ट में चालान करने के बाद शाम चार बजे निजी मुचलका भरवा कर छोड़ दिया गया।
दो किमी का अधिक चक्कर लगा कर रवाना हुईं 250 बसें
रुद्रपुर। डीडी चौक पर बने रोडवेज बस अड्डा परिसर से रोजाना 250 बसें होकर गुजरती हैं। अतिक्रमण की कार्रवाई से पहले रोडवेज प्रबंधन को भी आगाह कर दिया गया था। इस दौरान सुबह चार बजे से रोडवेज परिसर में खड़ीं बस को मोदी मैदान भिजवा दिया गया। इसके बाद सभी बस वहां से अलग-अलग मार्गों के लिए रवाना हुई। वहीं हल्द्वानी से आकर काशीपुर और रामपुर को जाने वाली डीडी चौक से न जा कर किच्छा बाईपास से तीनपानी डैम होते हुए गईं। उधर रामपुर और काशीपुर से आने वाली बस इंदिरा चौक से सीधे न आ कर किच्छा रोड से किच्छा बाईपास रोड होते हुए आईं। इस दौरान गाड़ियों को दो किमी से अधिक का चक्कर लगाना पड़ा।
जीरो जोन में जाने वालों को पुलिस ने खदेड़ा
रुद्रपुर। अतिक्रमण तोड़ने के दौरान जीरो जोन में घुसने वाले सभी लोगों को पुलिस ने खदेड़ा। इस दौरान टूटतीं दुकानों को देखने पहुंचे उनके मालिकों को भी पुलिस ने वहां से भगा दिया। कुछ जनप्रतिनिधियों को भी पुलिस ने भगा दिया। पूरे अभियान में करीब पांच सौ पुलिसकर्मी थे।
जीरो जोन में तब्दील हुआ डीडी चौक, हर तरफ मुस्तैद रही पुलिस
RELATED ARTICLES