Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्ड271 वाहन, उपकरणों के हवाले प्रदेश की अग्नि सुरक्षा

271 वाहन, उपकरणों के हवाले प्रदेश की अग्नि सुरक्षा

काशीपुर। बड़ी धार्मिक यात्राएं और कई बड़े आयोजन कराने वाले उत्तराखंड राज्य के अग्निशमन और आपात सेवा विभाग में कर्मचारी-अधिकारियों के साथ-साथ वाहन और उपकरणों की भारी कमी है। केवल 271 वाहनों, उपकरणों के हवाले पूरे उत्तराखंड की फायर सेफ्टी है। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीमउद्दीन को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी उपनिदेशक अग्नि शमन और आपात सेवा की ओर से उपलब्ध कराई गई सूचना में हुआ है।काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीमउद्दीन ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से उत्तराखंड में अग्निशमन सुरक्षा संबंधी विभिन्न सूचनाएं मांगी थीं। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी संदीप कुमार राणा की ओर से उपलब्ध कराई गई सूचना में बताया गया कि प्रदेश के सभी जिलों के फायर स्टेशन के पास कुल 271 वाहन हैं। इसमें 3 मल्टीपरपज वाटर टेंडर, 30 फोम टेंडर, 72 वाटर टेंडर, 44 मिनी वाटर टेंडर, 4 डी सीपी टेंडर, 19 रेस्क्यू वाहन/एंबुलेंस, 13 बुलेरो, 16 जीनोन, 3 जीप, 22 पीवीसीबी, 40 बैक पैक सैट, 3 वाटर कैनन, 2 वाटर बाउजर और एक टैंकर शामिल है।
जिलावार विवरण के अनुसार सर्वाधिक 55 वाहन, उपकरण देहरादून फायर स्टेशन के पास है। सबसे कम केवल 8 वाहन उपकरण रुद्रप्रयाग जिले के फायर स्टेशन के पास हैं। अन्य जिलों अल्मोड़ा 15, उत्तरकाशी 16, पौड़ी 16, ऊधमसिंह नगर 40, चमोली 14, पिथौरागढ़ 9, चंपावत 11, हरिद्वार 35, नैनीताल 25, टिहरी 15 और बागेश्वर जिले के फायर स्टेशन के पास 12 वाहन/उपकरण हैं।फायर सेफ्टी को आवश्यक बड़े वाहन, उपकरण प्रदेश के फायर स्टेशनों में अत्यंत कम संख्या में हैं। कुल 3 मल्टी परपज वाटर टेंडर केवल देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपद के 1-1 फायर स्टेशन में हैं। कुल 4 डीसीपी टेंडर केवल देहरादून, हरिद्वार जिले में 1-1 और ऊधमसिंह नगर जिले में 2 उपलब्ध हैं। 19 रेस्क्यू वाहन/एंबुलेंस में से पौड़ी जिले में कोई उपलब्ध नहीं हैं। 13 बुलेरों में से 4 देहरादून, 2 ऊधमसिंह नगर, 3 हरिद्वार, 2 नैनीताल और एक टिहरी जिले में उपलब्ध है अन्य जिलों में कोई उपलब्ध नहीं है। 16 जीनोन में से रुद्रप्रयाग जिले में कोई उपलब्ध नहीं हैं। कुल 3 जीपों में 1-1 जीप देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले में उपलब्ध हैं। कुल 22 पीवी सी वी में से पिथौरागढ़ जिले में कोई भी उपलब्ध नहीं है। कुल 2 वाटर कैनन में एक ऊधमसिंह नगर और एक नैनीताल में उपलब्ध है। कुल 2 वाटर बाउजर केवल देहरादून जिले में उपलब्ध हैं जबकि एक टैंकर केवल देहरादून जिले में ही उपलब्ध हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments