हल्द्वानी। डायल 112 पर फोन करके एक व्यक्ति ने अवैध रूप से बिक रही अंग्रेजी शराब की शिकायत की। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम को देख किराए पर रह रहे तीन आरोपी घर बंद कर फरार हो गए। टीम ने घर का ताला तोड़कर वहां से करीब 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने फरार तीनों किराएदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के सुभाष नगर से एक व्यक्ति ने डायल 112 पर फोन करके सूचना दी कि सुभाषनगर निवासी एक व्यक्ति के घर में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है।
इस पर एसएसआई महेंद्र प्रसाद कोतवाली पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी टीम के साथ पहुंची।पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जानकारी की गई तो पता चला कि मकान मालिक निजी कार्य के चलते दिल्ली में है जबकि मकान में किराएदार रजत रावत, मनीष मटियानी और फिरोज गावा थे जो कि पुलिस को देख फरार हो गए। टीम ने ताला तोड़कर घर की तलाशी ली जहां दो कमरों से अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी गई अंग्रेजी शराब की 37 बोतलें, 90 हाफ बोतल और 304 क्वाटर बरामद हुए। पुलिस ने शराब को सील कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मकान मालिक के लौटने के बाद एक नोटिस भेजा जाएगा जिसके जवाब में मकान स्वामी को किराएदारों के सत्यापन से जुड़े दस्तावेज दिखाने होंगे।