Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्ड14850 अभ्यर्थियों ने किए अब तक ऑनलाइन आवेदन

14850 अभ्यर्थियों ने किए अब तक ऑनलाइन आवेदन

रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित डीएलएड प्रवेश परीक्षा 20 मई को प्रस्तावित है। बोर्ड ने एक मार्च से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे, अब तक 14850 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। 28 मार्च ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है। उत्तराखंड बोर्ड के उपसचिव सीपी रतूड़ी ने बताया कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च से शुरू हो गए थे। आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च 2023 एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 निर्धारित की गई है। 18 मार्च तक इस परीक्षा के लिए 14850 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। 8783 आवेदकों ने शुल्क का भुगतान भी कर दिया है। 19 से 30 आयु वर्ग के स्नातक योग्यताधारी अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं। परीक्षा के संबंध में विस्तृत निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं जिन्हें डाउनलोड कर अर्ह अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments