झबरेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत इकबालपुर मंगलूर मार्ग पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई न होने से भड़के भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया। रात के समय इकबालपुर मंगलूर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की शिनाख्त सौरव निवासी खिलचीपुर थाना भगवानपुर के रूप में हुई। बताया गया कि वह रात के समय लंढौरा से अपनी बहन के घर से लौट रहा था। सोमवार सुबह सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दी। कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात है और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
सड़क हादसे में कार्रवाई न होने पर फूटा गुस्सा, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम
RELATED ARTICLES